Site icon Hindi Dynamite News

UPI In Foreign Countries: पूरी दुनिया में बजेगा भारत के UPI का डंका, अब इन देशों में होगी शुरुआत

भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाएं सोमवार को श्रीलंका और मॉरीशस में शुरू की गईं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPI In Foreign Countries: पूरी दुनिया में बजेगा भारत के UPI का डंका, अब इन देशों में होगी शुरुआत

नयी दिल्ली: भारत की यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाएं सोमवार को श्रीलंका और मॉरीशस में शुरू की गईं।

इस ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने भी हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें: आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीलंका और मॉरीशस में भारतीय सेवाओं की शुरुआत दोनों देशों के साथ भारत के बढ़ते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की पृष्ठभूमि में हुई है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका में पर्यटन उद्योग को पटरी पर लाने के लिए फौरी व दीर्घकालिक उपाय जरूरी

इससे श्रीलंका और मॉरीशस की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के साथ ही भारत की यात्रा करने वाले इन देशों के नागरिकों के लिए यूपीआई की सेवा उपलब्ध होगी।

Exit mobile version