देवरिया में दो महिलाओं ने आपस में शादी कर सबको हैरान कर दिया था। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरा मामला

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद से गुरुवार को एक अनोखा मामला सामने आया था। जहां दो युवतियों ने लंबी दोस्ती के बाद मंदिर में शादी रचा ली थी। अब इस कहानी में एक नया अपडेट आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देवरिया जनपद के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर मे गुरुवार की दोपहर को कविता की मांग में गूंजा उर्फ बबलू ने सिंदूर भरा। यानि कविता पत्नी बनी और गूंजा उर्फ बबलू उसका पति।
पति से परेशान होकर की शादी
अब खबर है कि दोनों युवतियों ने अपने पतियों से परेशान होकर ये कदम उठाया है। समलैंगिक विवाह करने वाली दोनों महिलाओं ने बताया कि वह अपने-अपने पतियों के व्यवहार से काफी परेशान थीं। गुंजा ने अपना नाम बदलकर अब बबलू रख लिया है। कविता ने बताया कि दोनों के पति बहुत ज्यादा शराब पीते थे और हमेशा मारपीट करते थे।
साथ ही युवतियों ने बताया कि वे दोनों पहले ही आपस में प्यार करती थीं इसलिए अब उन्होंने साथ में रहने का फैसला किया और अब वे शादी के बंधन में बंध गई हैं। अब दोनों सात फेरे लेने के बाद दोनों हमेशा के लिये एक-दूसरे के हो गए हैं।
शादी के बाद गोरखपुर जाएंगी महिलाएं
इसके साथ ही कविता ने बताया कि हम दोनों ने अपना-अपना घर और पतियों को छोड़कर साथ में रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हम दोनों अब शादी करके गोरखपुर जा रहे हैं वहीं पर एक किराए के मकान में रहेंगे। कविता का कहना है कि अब दोनों एक साथ कमाएंगी और खाएंगी। कम से कम पतियों की मारपीट तो नहीं सहनी पड़ेगी। साथ ही दोनों महिलाओं का कहना है कि उनकी शादी को समाज मान्यता दे या न दे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि समाज उनके बारे में क्या सोचता है।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कविता और गूंजा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली तो अब दोनों ने शादी कर ली। दोनों युवतियों की शादी पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।