Site icon Hindi Dynamite News

जानिये गणतंत्र दिवस परेड में कैसे होता है मार्चिंग टुकड़ियों और झांकियों का मूल्यांकन

गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकली यूपी की झांकी को पहला स्थान मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जानिये गणतंत्र दिवस परेड में कैसे होता है मार्चिंग टुकड़ियों और झांकियों का मूल्यांकन

यूपी: गणतंत्र दिवस परेड 2025 के दौरान विभिन्न मार्चिंग दस्तों और झांकियों के प्रदर्शन का आकलन करने के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों के नाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें जजों के तीन पैनल द्वारा यूपी की झांकी को पहला स्थान दिया गया है। वहीं, दर्शकों द्वारा यूपी की झांकी को दूसरा स्थान दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, आयोजन में भाग लेने वाली मार्चिंग टुकड़ियों और झांकियों का मूल्यांकन करने के लिए जजों के तीन पैनल का गठन किया गया था, जिन्होंने इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को चुना। जजों के तीन पैनल द्वारा महाकुंभ 2025 – स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास पर आधारित यूपी की झांकी को पहला स्थान दिया गया।

इस झांकी में महाकुंभ-2025 के महत्व और भारतीय संस्कृति की समृद्धि को दर्शाया गया था। वहीं, दर्शकों की पसंदीदा झांकी में यूपी की इस झांकी को दूसरा स्थान मिला है।

दरअसल, 26 से 28 जनवरी 2025 तक माई गॉव पोर्टल पर आयोजित ऑनलाइन पोल के माध्यम से नागरिकों ने अपनी पसंदीदा झांकी और मार्चिंग टुकड़ी को वोट दिया। इसमें दर्शकों की पहली पसंद गुजरात की झांकी बनी। यूपी की झांकी दूसरे स्थान पर रही।

महाकुंभ की थीम 

गणतंत्र दिवस परेड पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकाली गई यूपी की झांकी महाकुंभ की थीम पर आधारित थी। यह झांकी प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुंभ के दिव्य स्वरूप को दर्शा रही थी, जो पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम है।

बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह में संविधान के 75 वर्ष को भी दर्शाया गया था। संविधान पर दो विशेष झांकियां गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल की गई थी।

Exit mobile version