UP STF ने किया फर्जीवाड़े का खुलासा, नौकरी का झांसा देकर करते थे ये काम

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने फर्जी सर्टिफिकेट से डाक विभाग में नौकरी लगवाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2024, 3:45 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश की एसटीएफ (STF) को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, एसटीएफ ने फर्जी सर्टिफिकेट (Fake Certificate) से डाक विभाग (Postal Department) में नौकरी लगवाने वाले गैंग का भंड़ाफोड़ किया है। एसटीएफ ने गैंग के पांच सदस्यों और छह अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया है। सभी 13 आरोपियों को एसटीएफ ने अलीगढ़ पुलिस (Aligarh Police) को सौंप दिया है। 

भर्ती करने के लिए लेते थे 4 लाख रुपये 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस मामले में अलीगढ़ डाक अधीक्षक (Aligarh Postal Superintendent) के शामिल होने की भी बात सामने आई है। भर्ती गिरोह प्रत्येक अभ्यार्थी को भर्ती कराने के लिए चार लाख रुपये लेता था। इसमें से वे एक लाख रुपये कागजों के वैरिफिकेशन (Varification) के लिए डाक अधीक्षक को देता था। कुछ जगह सेटिंग नहीं होने पर इनके खिलाफ एफआई (FIR) दर्ज करवा दी गई। आरोपी डाक अधीक्षक अलीगढ़ संजय कुमार सिंह पर सेटिंग करके ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी लगवाने का आरोप है।

पकड़े गए लोगों 

STF द्वारा पकड़े गए अभियुक्त साजिद अली, साकिब, विकल यादव, सुहेल, अहम मिश्रा, प्रियाकुल चौधरी, हेमंत कुमार, सुमित चौधरी, गौरव चौधरी, कासिम, आसिफ, प्रशांत कुमार और अभिषेक का नाम शामिल है। इन सभी के कब्जे से कई अहम कूटरचित दस्तावेज व मार्कशीट बरामद किए गए है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/ 

Published : 
  • 1 October 2024, 3:45 PM IST