बलिया कांड के मोस्ट वांटेड धीरेन्द्र सिंह को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बलिया कांड के मोस्ट वांटेड धीरेन्द्र सिंह को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2020, 11:42 AM IST

लखनऊ: डाइनामाइट न्यूज़ पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बलिया कांड के मोस्ट वांटेड धीरेन्द्र सिंह को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसे एएसपी राजेश सिंह की टीम ने पकड़ा है। चार दिन से पुलिस को इसकी तलाश थी।

DN Exclusive: भाजपा नेताओं की अब जाकर टूटी नींद, चारों तरफ भद पिटने के बाद तलब किया बलिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह को 

यह कई दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। कई टीमें इसकी गिरफ्तारी के लिए लगायी गयी थीं लेकिन पुलिस इसे पकड़ नहीं पा रही थी।

बीते दिनों इसने एसडीएम और सीओ के सामने गोली चलाकर एक आदमी की जान ले ली थी। यह भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह का बेहद करीबी है। 

इसके अब तक फरार रहने से योगी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही थी। 

 

Published : 
  • 18 October 2020, 11:42 AM IST

No related posts found.