Site icon Hindi Dynamite News

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में धांधली, सरगना समेत दर्जन अभियुक्तों को UP STF ने किया गिरफ्तार

कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में धांधली करने वाले सरगना समेत 12 अभियुक्तों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें इससे जुड़ी कई अहम जानकारी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में धांधली, सरगना समेत दर्जन अभियुक्तों को UP STF ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस में कान्सटेबल (कार्यकारी) पुरूष और महिला भर्ती परीक्षा-2020 में साल्वरों के जरिये धांधली करने वाले सरगना महेंन्द्र सिंह सहित 12 अभियुक्तों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। 

इन अभियुक्तों के पास से नगद रूपये, 11 अदद मोबाइल फोन, 14 आधार कार्ड, 1 अदद डायरी (हिसाब किताब का), 6 प्रवेश पत्र, 6 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम महेंन्द्र कुमार, धनन्जय कुमार, अशोक कुमार, जयप्रकाश यादव, अमित कुमार, विजेन्द्र यादव, विकास सिंह, अभिषेक कुमार यादव, पिन्टू यादव, रामअशीष मिश्रा, महेंन्द्र प्रताप और अरविंद सिंह हैं

सरगना समेत दर्जन गिरफ्तार अभियुक्त

इन सभी को गोरखपुर से दबोचा गया है। यूपी एसटीएफ को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में ऑनलाइन सेंटर पर साल्वरों के गैंग बनाकर व्यापक स्तर पर धांधली करने का गिरोह सक्रिय है। इसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एटसीएफ को यह सफलता हाथ लगी। 

Exit mobile version