Site icon Hindi Dynamite News

UP News: बलिया में आपसी विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या

रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा गांव में बुधवार की शाम दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद बदमाशों ने एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: बलिया में आपसी विवाद के बाद युवक की चाकू से गोदकर हत्या

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा गांव में बुधवार की शाम बदमाशों ने शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू से हमलाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौेक पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया।

पिता-पुत्र ने की युवक की हत्या

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान बलराम पांडेय 34 के रूप में हुई है। बलराम पांडेय और कमलेश गोंड साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद कमलेश गोंड ने अपने पुत्र शैलेंद्र गोंड को भी बुला लिया। दोनों ने बलराम पांडेय पर लाठियों-डंडे से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पूछताछ कर रही है पुलिस

इसके बाद जब पुलिस को दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल बलराम पांडेय को अस्पाल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version