Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow Crime: दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow Crime: दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस (Sushant Golf City Police) ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीनों आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला मुख्य आरोपी अभी पकड़ी नहीं गया है और पुलिस (Police) उसकी तलाश कर रही है। 

युवती को जान से मारने की दी धमकी 

पहले आरोपी निखिल यादव ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब युवती गर्भवती (Pregnant) हो गई और उसने शादी के लिए कहा, तो युवती के शादी का दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दी। 

आरोपी के साथियों ने किया दुष्कर्म

इसके बाद आरोपी निखिल का भाई नितिन यादव युवती को कमरे पर ले गया और युवती को नशीला प्रदार्थ (Intoxicant) खिलाकर उसने अपने दोस्तों विपिन पाल और गौरव के साथ मिलकर गैंगरेप किया। उन्होंने इस दुष्कर्म का वीडियो बना लिया और युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। 

युवती ने दर्ज कराई थी एफआईआर 

इसके बाद पीड़ित युवती ने 7 अक्टूबर को सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। ऐसे में पुलिस ने तीन आरोपी नितिन यादव, गौरव और विपिन पाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार आरोपी निखिल यादव की तलाश जारी है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version