Site icon Hindi Dynamite News

UP By-Election: करहल उपचुनाव की जंग में किसका पलड़ा भारी? देखें जनता की बेबाक राय

करहल विधानसभा के उपचुनाव में जनता का रुख, मुद्दे और झुकाव किस तरफ है। इसे लेकर डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। देखें ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP By-Election: करहल उपचुनाव की जंग में किसका पलड़ा भारी? देखें जनता की बेबाक राय

मैनपुरी: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में करहल की हाई प्रोफाइल सीट भी शामिल है। ये सीट सैफई परिवार की सुरक्षित सीट मानी जाती है। लेकिन इस बार यहां सैफई परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदार के बाच चुनावी जंग है और इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है। 

तेज प्रताप और अनुजेश आमने-सामने

इस बार यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Singh Yadav) और भाजपा के अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) आमने-सामने हैं। तेज प्रताप जहां सैफई परिवार के सदस्य हैं। वहीं अनुजेश सैफई परिवार के रिश्तेदार हैं। ऐसे में तेज प्रताप और अनुजेश यादव की पारिवारिक निकटता भी चर्चाओं में बनी हुई है। हालांकि करहल में अक्सर साइकिल ने तेज रफ्तार के साथ जीत दर्ज की है। लेकिन अनुजेश यादल भी प्रचार में पूरी ताकत झौंक रहे हैं।

इन सबके बीच डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ब्रह्मेश कुमार ने करहल उपचुनाव को लेकर जनता की बेबाक राय जानने की कोशिश की।

23 नवंबर को आएगा रिजल्ट 

करहल के लोग आखिर तेज प्रताप यादव और अनुजेश यादव में से किस पर भरोसा जताते हैं, इसका पता 23 नवंबर को चुनाव नतीजों के बाद ही पता चल सकेगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Exit mobile version