Site icon Hindi Dynamite News

UP News: बलिया में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, अप्रैल में होनी थी शादी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: बलिया में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, अप्रैल में होनी थी शादी

बलिया: नगरा थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाली और दुखद घटना सामने आ रही है। यहां एक युवती का शव आज रविवार सुबह सरयां गुलाबराय गांव में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने जब सुबह करीब साढ़े सात बजे इस शव को देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर शव का निरीक्षण किया, युवती के हाथ पीछे से बंधे हुए थे और वह जमीन से लगभग छह फीट ऊंचाई पर लटकी हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के समय युवती के माता-पिता इलाज के लिए पीजीआई लखनऊ गए हुए थे, और घर पर वह अकेली थी। उसके घर के आसपास अन्य घर भी 40-50 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। युवती के परिवार के लोग भी बाहर रहते हैं, एक भाई गुजरात में और एक बहन जिनकी शादी हो गई है, असम में रहती है।

ग्रामीणों के अनुसार, युवती की शादी अप्रैल में होने वाली थी। पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए कई कोणों से जांच कर रही है, जिसमें प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद भी शामिल हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घटना की पूरी तस्वीर फिलहाल अभी साफ नहीं है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर मामले की सच्चाई सामने आ सकती है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि मामले का खुलासा करने के लिए विशेष जांच टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने घटना को संदिग्ध बताते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा।

इस बीच, युवती के माता-पिता को घटना की सूचना दी जा चुकी है, और वे घर के लिए निकल चुके हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के दौरान वीडियो फोटोग्राफी कराई है, ताकि सभी सबूतों को इकट्ठा किया जा सके। 

Exit mobile version