औरैया: जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के कुदर कोट चौकी में एक दिलदहलाने वाली वाली घटना सामने आई है। जिले में मंगलवार को दो साधुओं की की हत्या कर दी गई थी, इसके अलावा इस घटना में एक साधु की हालात गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद घायल साधु को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस घटना से गुस्साये लागों ने पूरे शहर में जमकर बवाल मचाते हुए जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की।
आक्रोशित लोगों द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ करने और आग लगाने के बाद बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारी पुलिल बल को तैनात किया गया। जब पुलिस ने गुस्साये लोगों को नियंत्रण करने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की और भीड़ को तितर बितर किया। मौके पर पीएससी ने पहुंच कर हालात को संभाला और जाम खुलाया।
घटना के बाद पुलिस ने स्कूल व कॉलेज बंद करा दिए हैं। वहां फोरेंसिक टीम एवं जांच विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं।

