Site icon Hindi Dynamite News

UP Roadways: यूपी सरकार ने दिल्ली के लिये शुरू की बस सेवा, इन राज्यों के लिये कल से चलेंगी रोडवेज बसें

कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के संचालन को राज्य सरकार द्वारा शुरू करने का फैसला ले लिया गया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Roadways: यूपी सरकार ने दिल्ली के लिये शुरू की बस सेवा, इन राज्यों के लिये कल से चलेंगी रोडवेज बसें

लखनऊ: कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण रोडबेज बसों का संचालन भी रोक दिया गया था। राज्य के अंदर परिवहन सेवाएं शुरू करने के बाद अब अन्य राज्यों के लिये भी बसों को खोलने का निर्णय ले लिया गया है। यूपी सरकार ने देश की राजधानी दिल्ली के से रोडबेज बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू कर दी है। आज से उत्तर प्रदेश और देश की राजधानी दिल्ली के बीच यूपी रोडवेज की बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। गुरुवार से लखनऊ से चलने वाली दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू हो गई है।  राजस्थान और हरियाणा के लिए 11 सितंबर मतलब शुक्रवार से बसों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है।

लखनऊ से दिल्ली के लिए गुरुवार सुबह 6:00 बजे से बसों का संचालन शुरू हो गया है, जबकि कल शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से राजस्थान और हरियाणा के लिए बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

हालांकि सरकार ने बसों के संचालन में शुरू करने के साथ ही कोरोना के चलते यात्रियों के लिये तमाम तरह के नियम कानून बनाए हैं। बसों में सफर करने वालों को सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क जैसे कई जरूर नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

गंतव्य तक रवाना करने से पहले बसों को सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा। बसों में जितनी निर्धारित सीटें हैं, उतने ही यात्रियों को बैठने के निर्देश दिए गए हैं। बस में खड़ा होकर बस सफर करने की इजाजत नहीं दी गयी है। 
 

Exit mobile version