Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: दिल दहला देने वाली घटना, आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । अचानक गांव में कई लोगों की मौत हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Crime: दिल दहला देने वाली घटना, आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के करमा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब पति-पत्नी अपने आठ महीने के मासूम बेटे के साथ बाइक पर ससुराल से लौट रहे थे।

डायनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार करमा गांव निवासी रविशंकर कुशवाहा (32) दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करते थे। होली और पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपने गांव लौटे थे। 19 मार्च को वह अपनी पत्नी सरोज कुशवाहा (30) और आठ महीने के बेटे अंकुश के साथ ससुराल गए थे। गुरुवार की सुबह तीनों ससुराल से अपने घर लौट रहे थे।

परिवार में कोहराम

घर लौटते समय जैसे ही वे मुख्य मार्ग से अपने गांव के संपर्क मार्ग पर मुड़े, अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आसमान से बिजली गिरी और तीनों की चपेट में आ गए। घटना के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े और अचेत हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को तत्काल दिलदारनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने रविशंकर, उनकी पत्नी सरोज और बेटे अंकुश को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार में कोहराम मच गया और सभी की आंखें नम हो गईं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

स्थानीय पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदय विदारक हादसे से पूरा गांव सदमे में है। ग्रामीण शोक में डूबे हुए हैं और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर प्राकृतिक आपदाओं की भयावहता का एहसास कराती है।

Exit mobile version