Site icon Hindi Dynamite News

UP Covid Guidelines: योगी सरकार ने कोविड नियमों में दी ये ढील, इन शर्तों का करना होगा पालन

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में गिरावट देखते हुए योगी सरकार ने कोविड नियमों में ढील देने का फैसला किया है, लेकिन इसके साथ ही कुछ शर्तों का पालन करना भी जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Covid Guidelines: योगी सरकार ने कोविड नियमों में दी ये ढील, इन शर्तों का करना होगा पालन

लखनऊः यूपी सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुले स्थानों पर वैवाहिक समारोह आयोजित करने की अनुमति दे दी है।

मंगलवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जारी कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश सुरक्षित है।

नई कोविड गाइडलाइन के मुताबिक़ समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आयोजन के लिए निर्धारित परिसर के एरिया पर निर्भर करेगी, यानी जितनी बड़ी जगह में आयोजन है उतने ही ज्यादा लोग उसमें शामिल हो सकेंगे। हालांकि COVID प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अभी भी अनिवार्य है और प्रवेश द्वार पर COVID हेल्प डेस्क की स्थापना भी जरूरी रखी गई है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुले मैदान में कोविड प्रोटाकाल के अनुरूप रामलीला के मंचन की अनुमति दिए जाने का निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों से संवाद कर उन्हें कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा है कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी किसी स्तर पर कोई चूक न हो। रामलीला आयोजन खुले मैदान में हो और मैदान की क्षमता के अनुरूप ही दर्शकों को आने की अनुमति दी जाए।

Exit mobile version