नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समेत सत्ता के संघर्ष के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक दूसरे पर कई हमले करते देखे जाते हैं। आज इन दो धुर विरोधी नेताओं का आमना-सामना होने जा रहा है। यह महज एक संयोग है या फिर सियासत की कोई रणनीति कि आज इन दोनों नेताओं ने अपने चुनाव व प्रचार अभियान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों को चुना है।
आज सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का गाजियाबाद में आमना-सामना होने वाला है। ये दोनों नेता आज गाजियाबाद के दौरे पर हैं। इन दोनों नेताओं के गाजियाबाद दौरे पर जनता की नजर है और जनता ये जानना चाहती है कि आखिर दोनों नेता यहां क्या-क्या बातें करते हैं।
सीएम योगी आज जहां गाजियाबाद के मुरादनगर और बागपत क्षेत्र में भाजपा के लिये चुनाव प्रचार करेंगे वहीं अखिलेश यादव भी आज पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद और हापुड़ जनपदों के दौरे पर रहेंगे। अखिलेश यादव इन दोनों की जिलों में प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले हैं। इससे पहले कल अखिलेश यादव मुज्जफरनगर के दौरे पर थे।
बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में पहले और दूसरे चरण के लिये विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिये सभी पार्टी के नेता इन दिनों अन्य क्षेत्रों की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में ज्यादा व्यस्त है।

