महराजगंज: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हरपुर गांव, शहीद जवान पंकज त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को महराजगंज जिले के हरपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2019, 4:52 PM IST

महराजगंज: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को महराजगंज जिले के हरपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

यह भी पढ़ें: य़ूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं महराजगंज, शहीद पंकज त्रिपाठी को देंगे श्रद्धांजलि, गांव की ओर दौड़े अफसर, मचा हड़कंप

शहीद के परिजनों से मिलते सीएम

इस दौरान गांव में भारी भीड़ मौजूद रही। सीएम के साथ अपर मुख्य सचिव, सूचना अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।

शहीद के परिजनों से मुलाकात में सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके इस दुख के साथ है। जो कुछ संभव बन पड़ेगा वह किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के शहीद जवान पंकज त्रिपाठी को सरकार की ओर से दिया जा रहा है ये-ये सम्मान..

इधर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में योगी ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। देश के जवान और सरकार इसका बदला अवश्य लेगी। 

Published : 
  • 17 February 2019, 4:52 PM IST