Site icon Hindi Dynamite News

UP CM Yogi in Mumbai: देखिये, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा मुंबई दौरा, जानिये कहां क्या बोले

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मुंबई दौरे के दौरान बीएसएसी में लखनऊ नगर मिगम के 200 करोड़ के बांड की लांचिंग के साथ यूपी में फिल्म सीटी की स्थापना को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये योगी के पूरे मुंबई दौरे के बारे में
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP CM Yogi in Mumbai: देखिये, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा मुंबई दौरा, जानिये कहां क्या बोले

मुंबई: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का मुंबई दौरा कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूपी सीएम योगी ने बुधवार को यहां लखनऊ नगर निगम के दो सौ करोड़ रुपये के लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड की लांचिंग की। इसी के साथ लखनऊ म्युनिसिपल बॉण्ड की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में भी विधिवत तरीके से लिस्टिंग हो गई। इसके अलाव सीएम ने यूपी में फिल्म सिटी स्थापना क् ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर भी कई लोगों से बात की।  

सीएम योगी ने बुधवार शाम को मुबंई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीएसएसी में 200 करोड़ के बांड की सराहना की है। उन्होंने कहा की पिछले 3 वर्षों में लगभग 3 लाख करोड़ का उद्योगपतियों का यूपी में इन्वेस्टमेंट हुआ है। इसके लिये योगी ने सभी निवेशकों का आभार भी जताया।

सीएम योगी ने फ़िल्म जगत जुड़े लोगों से मुलाकात की और नोएडा में बनने वाले एशिया की सबसे बड़ी फ़िल्म सिटी की सराहना की और इसे एशिया की सबसे बड़ी फ़िल्म सिटी भी बताया। योगी ने कहा कि फ़िल्म सिटी को दिल्ली से आधे घंटे में दूरी तय किया जा सकेगा। यह मथुरा से भी नज़दीक है।

उन्होंने 2018 में पहले इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर भी बात की और बताया कि उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा msme सेक्टर है। कोरोना काल मे करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों की जोड़ने की कोशिश की है।  कोरोना काल मे कोरोना से लड़ने में उत्तर प्रदेश सक्षम रहा है।

योगी ने उत्तर प्रदेश को सबसे सुरक्षित राज्य बताया है। योगी ने फ़िल्म सिटी वाले बयान पर ' हम फिल्म सिटी न छीनने आये है और न शिफ्ट कर रहे है। बस इसे उत्तर प्रदेश में बना रहे हैं, ताकि लोग उत्तर प्रदेश में बन रहे फ़िल्म सिटी में भी शूट कर सके।

Exit mobile version