य़ूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं महराजगंज, शहीद पंकज त्रिपाठी को देंगे श्रद्धांजलि, गांव की ओर दौड़े अफसर, मचा हड़कंप

कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी के पैतृक घर महराजगंज जिले के फरेन्दा इलाके के हरपुर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब किसी भी क्षण पहुंच सकते हैं। यह सूचना फैलते ही जिले के अफसरों के हाथ-पांव पूल गये हैं। जो जहां था.. वहीं से हरपुर गांव की तरफ दौड़ पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 February 2019, 2:22 PM IST

महराजगंज: कुछ ही मिनटों में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी के पैतृक घर महराजगंज जिले के फरेन्दा इलाके के हरपुर गांव में पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हरपुर गांव, शहीद जवान पंकज त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि

यह सूचना फैलते ही जिले के अफसरों के हाथ-पांव पूल गये हैं। जो जहां था.. वहीं से हरपुर गांव की तरफ दौड़ पड़ा है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज के शहीद जवान पंकज त्रिपाठी को सरकार की ओर से दिया जा रहा है ये-ये सम्मान..

सीएम की नजर में नंबर बढ़ाने के लिए गांव को आनन-फानन में चमकाया जा रहा है। 

Published : 
  • 17 February 2019, 2:22 PM IST