लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (UP Bypoll) के नतीजे (Result) आज घोषित हो जाएंगे। इन नौ सीटों में से सपा के पास चार, बीजेपी (BJP) के पास तीन और एक-एक सीट निषाद पार्टी और आरएलडी के पास थी।
ताजा जानकारी के अनुसार रुझानों में बीजेपी कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कटेहरी में आगे चल रही है। जबकि करहल और सीसामऊ में सपा आगे है और एक सीट मीरापुर में आरएलडी कैंडिडेट ने लीड बनाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीसामऊ सीट पर सपा कैंडिडेट नसीम सोलंकी 10,516 वोटों से आगे चल रही हैं। उन्हें कुल 21,527 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 11011 वोट मिले हैं।

