UP Board Exam: सात फर्जी परीक्षार्थी मिले, दो केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में फर्जी परीक्षार्थियों के मिलने का सिलसिला जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2024, 11:50 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में फर्जी परीक्षार्थियों के मिलने का सिलसिला जारी है। यूपी बोर्ड की सख्ती को देखते हुए नकल माफिया भी अपनी रणनीति बदल चुके हैं। केंद्रों में नकल नहीं होने की सूरत में अब परीक्षा केंद्रों में फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाया जा रहा है। 

बोर्ड के कैमरे से बचने के लिए माफिया नकल कराने का नया तरीका लेकर आए हैं। सचल दलों या केंद्र व्यवस्थापकों की सजगता से यह मुन्ना भाई पकड़ में आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षा में दोनों पालियों में सात बालक एवं तीन बालिकाओं समेत दस परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। गाजीपुर से दो तथा रामपुर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़, बस्ती में एक-एक सॉल्वर पकड़ा गया है। 

यह भी पढें: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, रेणुका मिश्रा को हटाया गया

एटा जिले के दो केंद्र व्यवस्थापकों को अनियमितता करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Published : 
  • 5 March 2024, 11:50 AM IST