Site icon Hindi Dynamite News

UP Accident: मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत में 10 की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गुरुवार देर रात ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Accident: मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत में 10 की मौत

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) में गुरुवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  यह हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुआ है। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए वाराणसी (Varansi) के ट्रामा सेंटर भेजा दिया। 

ट्रक ड्राइवर हुआ फरार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हादसे में मरने वाले सभी वाराणसी के रहने वाले थे। ये सभी मजदूर (Workers) रात 1 बजे वाराणसी लौट रहे थे। मिर्जापुर के कछवां इलाके में कटका गांव के पास वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे (Varanasi-Prayagraj National Highway) पर तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी, इससे ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए। यह टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे बनी नाली में जाकर पलट गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हालांकि, मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोग

इस हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गवाईं है। उनके नाम इस प्रकार है- भानू प्रताप (25) पुत्र हीरालाल निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, विकास कुमार (20) पुत्र अखिलेश निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद, अनिल कुमार (35) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद, सूरज कुमार (22) पुत्र हुबलाल निवासी बीरबलपुर, सनोहर (25) पुत्र नन्दू निवासी बीरबलपुर, राकेश कुमार (25) पुत्र कन्हैया लाल निवासी बीरबलपुर, प्रेम कुमार (40) पुत्र महंगी निवासी बीरबलपुर, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26) पुत्र मुन्ना लाल निवासी मिर्जामुराद, नितिन कुमार (22) पुत्र दौलत राम निवासी बीरबलपुर, रोशन कुमार (17) पुत्र दीनानाथ निवासी बीरबलपुर की मौत हो गई।
 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version