Site icon Hindi Dynamite News

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की प्रेसवार्ता, अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बातें

आज केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने देश के आर्थिक हालात, निवेश और रोजगार जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की प्रेसवार्ता, अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बातें

लखनऊः दुनिया भर में अर्थव्यस्था की सुस्ती के बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश के आर्थिक हालात बोलते हुए कहा की इस समय भी भारत दुनिया की तेजी से प्रगति कर रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा की किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार अपना काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी ठीक कर रहे लाइनमैन करंट लगने से झुलसा, हालत गंभीर

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा की सरकार का जोर देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर है। यही वजह है की देश की राष्ट्रीयकृत बैंको का विलयीकरण का फैसला सरकार ने किया और अब बैकों की संख्या 27 से 12 हो गई है। उन्होंने कहा सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीयकृत बैंको की लोन क्षमता में वृद्धि के साथ ही 'कास्ट कंटिग' होगी। RBI द्वारा मुद्रा नीति के बदलाव पर बोलते हुये कहा की अब लोगों को सस्ता लोन मिलेगा। साथ ही पहले से बैंक कर्जदारों को ईएमआई में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा की RBI ने सभी राष्ट्रीयकृत बैंको को तत्काल प्रभाव से नई गाइडलाइन्स के अनुसार लोन सस्ते करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें: धूमधाम से निकला विल्वा निमंत्रण कलश यात्रा, खिलाड़ियों ने दिखाएं अनोखे करतब

केन्द्रीय मंत्री ने कहा की हमारा जोर इस बात पर है की अधिक से अधिक निवेश देश में आएं। जिससे रोजगार की संभावनाओं में बढोत्तरी हो सकें। इसके लिए सरकार 'इज आफ डूंयिग बिजनेस' पर ध्यान दे रही है। रेलवे, रोड, एयरलाइंस को मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधार बताते हुये मंत्री ने कहा की हमारी सरकार पर्यावरण को संरक्षित करते हुये इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम कर रही है। पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए जावडेकर ने कहा की हमें विरासत में बैंको में भारी एनपीए मिला था। जिसको लेकर हम बैंको से लोन लेकर न चुकाने वाले लोगों पर कारवाई कर रहे हैं।

Exit mobile version