Site icon Hindi Dynamite News

Underwater Metro: पीएम मोदी ने किया देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन, जानिये इसकी खास बातें

कोलकाता में पहली बार अंडर वाटर मेट्रो का संचालन किया जाएगा। देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Underwater Metro: पीएम मोदी ने किया देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन, जानिये इसकी खास बातें

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचने के बाद एक समारोह में इस अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा देशवासियों को समर्पित की। कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे कराया गया है।

कुछ दिनों पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा की थी। यात्रियों के लिए पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी अंडरवाटर मेट्रो रेल को प्रधानमंत्री बुधवार को देश को समर्पित कर देंगे।

यह भी पढें: राशन घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन, कोलकाता में कई स्थानों पर की छापेमारी 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गौरतलब है कि फरवरी, 2020 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साल्ट लेक सेक्टर वी और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाले कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था। 16.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ती है। 10.8 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। यह भारत की पहली ऐसी परिवहन परियोजना है, जिसमें मेट्रो रेल नदी के के नीचे बनी सुरंग से गुजरेगी।

Exit mobile version