Site icon Hindi Dynamite News

Under 19 World Cup: विश्व कप के लिए घोषित मैच अधिकारियों में दो भारतीय

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी अंडर-19 पुरुष विश्व कप के लिए बुधवार को मैच अधिकारियों की घोषणा की जिसमें भारत के दो प्रतिनिधि अंपायर केएनए पद्मनाभन और मैच रैफरी नारायणन कुट्टी भी शामिल हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Under 19 World Cup: विश्व कप के लिए घोषित मैच अधिकारियों में दो भारतीय

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी अंडर-19 पुरुष विश्व कप के लिए बुधवार को मैच अधिकारियों की घोषणा की जिसमें भारत के दो प्रतिनिधि अंपायर केएनए पद्मनाभन और मैच रैफरी नारायणन कुट्टी भी शामिल हैं।

अंडर-19 विश्व कप 19 जूनवरी से 11 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जायेगा।

टूर्नामेंट के कुल 41 मैच के लिए 16 अंपायरों और चार मैच रैफरियों को चुना गया है। शुरूआती ग्रुप चरण मैच के लिए मैच अधिकारियों की नियुक्ति की पुष्टि कर दी गयी है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले ईस्ट लंदन मैच में भारत के पद्मनाभन के साथ बोंगानी जेले भी मैदानी अंपायर होंगे।

भारत के कुट्टी मैच के रैफरी होंगे जिसमें आस्ट्रेलिया के फिल गिलेस्पी टीवी अंपायर और जिम्बाब्वे के फोर्सस्टर मुतिजवा चौथे अंपायर होंगे।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट के बाद के चरण के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा आने वाले समय में की जायेगी।

मैच अधिकारियों की सूची इस प्रकार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंपायर: बिस्मिल्लाह जान शिनवारी, डोनोवन कोच, फिल गिलेस्पी, गाजी सोहेल, मसूदुर रहमान मुकुल, माइक बर्न्स, केएनए पद्मनाभन, रोलैंड ब्लैक, फैसल खान अफरीदी, राशिद रियाज वकार, अल्लाहुदीन पालेकर, बोंगानी जेले, पैट्रिक गस्टर्ड, निगेल डुगुइड, लैंगटन रूसेरे, फोर्स्टर मुतिजवा

मैच रेफरी: ग्रीम लैब्रूय, शैद वाडवल्ला, नारायणन कुट्टी, वेन नून।

Exit mobile version