Site icon Hindi Dynamite News

आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने कही ये बड़ी बात, जानिये पूरा अपडेट

तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) आयकर विभाग के छापों से नहीं डरती है, क्योंकि पार्टी आपातकाल के दौरान मीसा (आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम) जैसे कड़े कानून का भी सामना कर चुकी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर उदयनिधि स्टालिन ने कही ये बड़ी बात, जानिये पूरा अपडेट

इरोड: तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) आयकर विभाग के छापों से नहीं डरती है, क्योंकि पार्टी आपातकाल के दौरान मीसा (आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम) जैसे कड़े कानून का भी सामना कर चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उदयनिधि स्टालिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु में कथित कर चोरी के सिलसिले में 'जी स्क्वायर' रियल एस्टेट फर्म और द्रमुक के विधायक के घर से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी हुई है।

उदयनिधि स्टालिन ने इरोड पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए फरवरी में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के ईवीकेएस एलंगोवन को चुनने के लिए शनिवार को क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया। द्रमुक और कांग्रेस का राज्य में चुनावी गठबंधन है।

उन्होंने लोगों से 2024 के संसदीय चुनावों में द्रमुक और उसके सहयोगियों को वोट देने की भी अपील की।

Exit mobile version