Site icon Hindi Dynamite News

UBI ने एक्सटेंड की अप्लाई करने की अंतिम तारीख, इस दिन तक ओपन रहेगी आवेदन विंडो

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भर्ती के लिए आवेदन तारीख एक्सटेंड कर दी है। आवेदन विंडो अगले हफ्ते तक खुली रहेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UBI ने एक्सटेंड की अप्लाई करने की अंतिम तारीख, इस दिन तक ओपन रहेगी आवेदन विंडो

नई दिल्लीः यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसको लेकर UBI ने एक अपडेट जारी किया है, जो यूजर्स के लिए एक सुनहरा अवसर है। UBI ने आवेदन तारीख को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवारों के लिए विंडो 12 मार्च तक खुली रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ के मुताबिक, UBI में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 5 मार्च थी जो अब बढ़कर 12 मार्च हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। वहीं, अगर आपको नहीं पता है कि कैसे आवेदन करना है तो खबर को पूरा पढ़ें। 

शैक्षिक योग्यता 
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, ओबीसी को 3 वर्ष, एससी\एसटी को 5 वर्ष और पीडब्ल्यूबीडी को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

सिलेक्शन प्रोसेस
इस पद के लिए उम्मीदवार का चायन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा। 

सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन हो जाएगा उन्हें यूबीआई प्रति माह 15 हजार रुपए सैलरी प्रदान करेगी। 

कैसे करें आवेदन ? 
अधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाएं और अप्लाई लिंक पर टैप करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें और खुद को रजिस्ट्रर करें। इसके बाद मांगी गई डिटेल्स को दर्ज करें, फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें। 

जरूरी दस्तावेज
1. 10वीं और 12वीं पास की मार्कशीट
2. ग्रेजुएशन की डिग्री व डिप्लोमा
3. उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर
4. जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड 
5. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

आवेदन फीस 
इस पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वालों को 800 रुपए भुगतान करने पड़ेगे। वहीं, एससी, एसटी, महिला को 600 रुपए और पीडब्ल्यूबीडी को 400 रुपए भुगतान करने होंगेए। 

Exit mobile version