Site icon Hindi Dynamite News

UAE Blast: अबुधाबी एयरपोर्ट इलाकों में विद्रोहियों ने किए तीन बड़े धमाके, दो भारतीयों समेत तीन की मौत

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में विद्रोहियों द्वारा एक बड़े हमले की खबर सामने आई है। अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और इसके करीबी इलाकों में सोमवार को तीन बड़े धमाके किये गये। इन धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UAE Blast: अबुधाबी एयरपोर्ट इलाकों में विद्रोहियों ने किए तीन बड़े धमाके, दो भारतीयों समेत तीन की मौत

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक बड़े हमले की खबर सामने आई है। यहां अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और इसके करीबी इलाकों में सोमवार को तीन बड़े धमाके किये गये। बताया जा रहा है कि ये हमले हूती विद्रोहियों द्वारा ड्रोन्स के जरिए किए गए। ये धमाके तीन तेल टैकरों पर किये गये। धमाकों में तीन लोगों के मरने और आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबरें हैं।

इन हमलों में दो भारतीयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई हैं। मृतकों में एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल हैं। इसके अलावा छह अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये भेजा गया है।

इससे पहले कि यूएई इस मामले की जांच शुरू कर पाता, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली। इस संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है। 

अबू धाबी पुलिस का कहना है कि औद्योगिक मुसाफ्फा क्षेत्र में, तीन ईंधन टैंकर ट्रकों में विस्फोट हुआ है। यहां तेल फर्म ADNOC का ईंधन स्टोर रहता है। बताया जा रहा है कि अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आग लग गई है।

Exit mobile version