Site icon Hindi Dynamite News

Encounter in UP: कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात तस्कर को लगी गोली, जानिये एनकाउंटर की पूरी स्टोरी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगरजनपद में शनिवार सुबह पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Encounter in UP: कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़, कुख्यात तस्कर को लगी गोली, जानिये एनकाउंटर की पूरी स्टोरी

कुशीनगर: जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के छपरा भगत के पास शनिवार सुबह पुलिस और कुख्यात पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक कुख्यात पशु तस्कर को गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक को लगी गोली,

पशु तस्करों के कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन पशु, अवैध शस्त्र और एक पिकअप गाड़ी बरामद की।पशु तस्करों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने गोली से घायल तस्कर की पहचान कमरो होदा उर्फ भिंगूर तरकुलवा थाना क्षेत्र के  देवरिया जनपद का निवासी है।

वहीं दूसरे तस्कर  की पहचान अब्बास अंसारी के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जौरा कुशीनगर जनपद का निवासी है। 

कुशानगर में दो पशु तस्कर गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने पशु तस्करों के कब्जे से छह गोवंशीय पशु, एक सफेद रंग का पिकअप, दो तमंचे, सात कारतूस, दो मोबाइल, पांच हजार रुपये नकद तथा पशु वध करने की सामग्री बरामद की।

यह भी पढ़ें: झांसी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार 

पुलिस के बताया कि हाटा कोतवाली क्षेत्र से तस्करों द्वारा पशुओं को वध के लिए बिहार ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर  पुलिस ने छपरा भगत के पास घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस टीम को एक पिकअप गोरखपुर की तरफ से आता दिखा।

पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो चालक ने वाहन की रफ्तार तेज कर दी, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे उसकी कोशिश विफल हो गई, तो चालक और तस्कर पिकअप से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने  जब उनका पीछा किया तो वे पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया। जबकि दूसरे तस्कर को पुलिस ने भागते हुए दबोच लिया।

पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version