Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में दो गुट आपस में भिड़े, जमकर पथराव और बवाल, जानिये पूरा अपडेट

राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में आपसी झगड़े के बाद दो गुटों ने एक दूसरे पर हमला किया तथा पथराव किया जिससे इसमें दो लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में दो गुट आपस में भिड़े, जमकर पथराव और बवाल, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में आपसी झगड़े के बाद दो गुटों ने एक दूसरे पर हमला किया तथा पथराव किया जिससे इसमें दो लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि उन्हें झगड़े की सूचना मिली और एक दल को मौके पर भेजा गया, जहां मुख्य आरक्षक अजय यादव ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान उन्होंने दो समूहों को एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर और बोतलें फेंकते देखा।

उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल अजय यादव ने दोनों गुटों को रोकने की कोशिश की लेकिन उनलोगों ने उन पर भी पत्थर फेंका।

घटना में दो लोग घायल हो गये जिनकी पहचान नीतिन चौहान और अमित के तौर पर की गयी है ।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ से पता चला कि दोनों समूहों में पुरानी दुश्मनी है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version