Site icon Hindi Dynamite News

Muzaffarnagar Accident: आग के गोले में तब्दील हुई कार, जोरदार धमाका, जिंदा जलकर मरे दो दोस्त

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में होली के बाद लौटते समय तीन युवकों की कार गन्ने से भरी ट्रॉली से बचने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में आग लगने से तीनों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Muzaffarnagar Accident: आग के गोले में तब्दील हुई कार, जोरदार धमाका, जिंदा जलकर मरे दो दोस्त

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में होली खेलकर अपने गांव लौट रहे तीन युवकों की कार दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी-सिकंदरपुर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे हुआ। हादसे के वक्त कार में तीन युवक सवार थे।

हादसे की पूरी जानकारी

शुक्रवार की सुबह जब सीकरी गांव निवासी 35 वर्षीय राजीव उर्फ राजू, 35 वर्षीय मैनपाल और 34 वर्षीय संजीत होली का त्योहार मनाकर अपने गांव लौट रहे थे, तो उनके सामने गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ गई। ट्रॉली से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई और एक पेड़ से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी कार जलने लगी। कार में लगी आग इतनी भयानक थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

कार बनी आग का गोला

कार में लगी आग इतनी भयानक थी कि पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई और कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और कार में बैठे एक शख्स संजीत को बचा लिया। हालांकि संजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उसे पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन को सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया।

Exit mobile version