Site icon Hindi Dynamite News

बस्ती में सड़क हादसे में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बस्ती में सरयू नदी के पुल पर ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बस्ती में सड़क हादसे में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में सरयू नदी के पुल पर एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो लोगों की ट्रक की चपेट में मौत हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना बस्ती में कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव की है। जहां अकबरपुर के अधियरवा निवासी निखिल श्रीवास्तव और उनकी बहन नैन्सी शादी समारोह में अपनी बाइक से जा रहे थे।  जहां क्षेत्र के टाण्डा पुल पर पहुंचते ही ट्रक ने उनकी बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी।

जिससे दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। लोगों ने घटना सूचना पुलिस को दी। मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस से अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। जबकी उनकी बहन को घायल अवस्था में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते उनकी बहन की भी मौत हो गई।।

घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। हंसी खुशी की जगह मामत छा गया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version