Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के सुल्तानपुर में दो कार्गो ट्रेनों की टक्कर, पटरी से उतरे कई डिब्बे, जानें पूरा अपडेट, देखिये मौके की तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जंक्शन के पास दो मालगाड़ियां में टक्कर हो गई। इस हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतर गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के सुल्तानपुर में दो कार्गो ट्रेनों की टक्कर, पटरी से उतरे कई डिब्बे, जानें पूरा अपडेट, देखिये मौके की तस्वीरें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जंक्शन के पास दो मालगाड़ियों (Cargo Trains) में टक्कर हो गई हैं। इस हादसे में मालगाड़ी के कम से कम 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के कारण पूरा रेल ट्रैक बाधित हो गया और कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। रेल पटरी व्यापक तौर पर क्षतिग्रस्त बतायी जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा सुल्तामपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास हुआ। बताया जाता है कि यहां दोनों मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गई और आमने-सामने आकर दोनों में भिड़ंत हो गई।

हादसे की सूचना पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई। ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

घटना के कारण लखनऊ-वाराणसी रूट पूरी तरह ठप हो गया है। इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं। रेलवे ने यहां से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है तो वहीं, कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है। 

रेलवे के कर्मियों का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा। रेलवे पटरी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। जेसीबी द्वारा पलटे डिब्बों को हटाने का कार्य जारी है। कुछ डिब्बों को अलग कर उन्हें रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया और रेलवे क्रासिंग को खाली कराया गया है।

सूत्रों के मुताबिक दोनों रेलवे मार्गों को सुचारू रूप से चालू होने में लगभग सात से आठ घंटे लग सकते हैं। 

Exit mobile version