महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर कोल्हुई के पास सड़क किनारे अचेतावस्था मे मिले ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत

महराजगंज केगोरखपुर-सोनौली हाईवे पर कोल्हुई के पास कल सड़क किनारे अचेतावस्था मे मिले ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2023, 11:29 AM IST

(कोल्हुई)महराजगंज: गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे के कोल्हुई के पास परसौना मे सड़क किनारे एक कबाड़ की दुकान के पास कल अचेतवस्था मे मिले ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने एम्बुलेंस के सहायता से अस्पताल भेजा था,जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कल बुधवार को सुबह गोरखपुर सोनौली हाईवे के कोल्हुई के पास परसौना मे सड़क किनारे एक ट्रक ड्राइवर अचेतावस्था अवस्था मे मिला।

बताया जा रहा है की ट्रक नंबर NL01AG8297 का ड्राइवर था। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से व्यक्ति को अस्पताल भेजा। जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक फर्रुखाबाद निवासी और नाम मुकेश बताया जा रहा हैं।

थानेदार दिनेश गौड़ ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मुकेश की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई है। वो हार्ट का मरीज़ भी था, परिजन उसके पहुचे है आगे की करवाई की जा रहीं।

Published : 
  • 21 December 2023, 11:29 AM IST

No related posts found.