Site icon Hindi Dynamite News

पत्थर दिल ट्रक ड्राइवर, जान की भीख मांगते रहे बाइक सवार..फिर फरिश्ता बने राहगीर

यूपी के आगरा में ट्रक डाइवर ने बाइक सवारों को 300 मीटर तक घसीटा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पत्थर दिल ट्रक ड्राइवर, जान की भीख मांगते रहे बाइक सवार..फिर फरिश्ता बने राहगीर

आगरा: जिले के छत्ता इलाके में एक ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार भागने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक में बाइक और दोनों युवक फंस गए। बाइक सवार दो युवक ट्रक से टक्कर लगने के बाद अपने वाहन सहित उसमें फंसकर करीब 300 मीटर तक घिसटते रहे। ट्रक ड्राइवर ट्रक को रोकने के बजाय उन्हें घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया। कुछ राहगीरों ने ट्रक को जबरन रुकवाकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक ट्रक के अगले हिस्से में अपनी मोटरसाइकिल सहित फंसे दो युवक पास से गुजर रहे वाहन चालकों से मदद मांग रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर दोनों युवकों को तेजी से घसीटते हुए साफ नजर आ रहा है। आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर टक्कर के बाद ट्रक बाइक सवार दोनों युवकों को करीब 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। दोनों लोग ट्रक के सामने का हिस्सा पकड़कर अपनी जान बचाते दिख रहे है। हादसे के बाद कुछ कार वालों ने ओवरटेक कर ट्रक रुकवाया। दोनों युवकों की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि दोनों की जान बच गई है। 

आगरा में छत्ता थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि, "यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे पर हुई। चालक ने कैंटर-ट्रक रोकने के बजाय उसकी गति बढ़ा दी और दोनों युवकों को करीब 300 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। स्थानीय लोगों ने चालक से जबरन वाहन रुकवाकर युवकों को बचाया।" घटना के बाद कैंटर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर कैंटर को जब्त कर लिया गया है।

Exit mobile version