देवरिया में यमराज बनकर आए ट्रक ने पिता के सामने ले ली बेटे की जान

देवरिया में इन दिनों मार्ग दुर्घटनाएं हद से ज्यादा बढ़ गयी हैं। सड़क हादसे में एक बच्चे की अकाल मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2025, 11:35 AM IST

देवरिया: जनपद में रोजाना हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और सड़कें खून से लाल हो रही हैं। सड़क हादसे में यहां एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसका पिता बुरी तरह घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भलुअनी थाना क्षेत्र के गड़ेर में एक पिता साइकिल पर अपने दस वर्षीय बच्चे को बैठाकर दवा कराने ले जा रहे था। तभी अनियंत्रित ट्रक ने पिता के सामने ही बच्चे को बुरी तरह रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिता गंभीर से घायल हो गये जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज देवरिया चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनखरिका निवासी वीरू गौड़ अपने दस वर्षीय पुत्र विनोद गौड़ को साइकिल पर बिठाकर उसका दवा कराने के लिए गड़ेर जा रहे थे।

इसी दौरान बरहज की तरफ आ रहे एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल को जोरदार मार दिया। जिससे घटनास्थल पर विनोद गौड़ की मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिवारजन दहाड़ मारकर रोने लगे।

Published : 
  • 12 February 2025, 11:35 AM IST