Site icon Hindi Dynamite News

कोल्हुई हाइवे पर भिड़े परिवहन विभाग के बस ड्राइवर और डग्गामार वाहन चालक, जमकर हाथा-पाई, घंटो तक यात्री रहे हलकान

सवारी बैठाने को लेकर ओवरटेक करने के चक्कर में प्राइवेट और सरकारी बस चालकों मे जमकर हाथापाई और कहासुनी हुई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोल्हुई हाइवे पर भिड़े परिवहन विभाग के बस ड्राइवर और डग्गामार वाहन चालक, जमकर हाथा-पाई, घंटो तक यात्री रहे हलकान

कोल्हुई (महराजगंज) सोनौली की तरफ से आ रहे प्राइवेट और सरकारी बस के चालकों में कोल्हुई तिराहे पर ओवरटेक कर सवारी भरने को लेकर जमकर कहासुनी और हाथा-पाई हुई है।

दोनों बस चालकों ने एक दूसरे पर गलत ढंग से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए हाथापाई करने लगे। बताया जा रहा ओवरटेक के चक्कर मे प्राइवेट बस डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद दोनों बस चालकों में हाथापाई और जमकर कहासुनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला घन्टों तक चलता रहा। मौके पर भारी भीड़ जुट गई और अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन मौके पर घंटे भर तक पुलिस नहीं पहुंची।

इन सब के बीच दोनों बस के यात्री घन्टों परेशान रहे। लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ तब जाकर चौराहे से भीड़ हटी।

परिवहन विभाग के बस ड्राइवर ने लगाया मार-पीट का आरोप

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की सरकारी बस UP53HT 7289 के कंडक्टर और ड्राइवर ने अपने साथ मार-पीट कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है ।
हालांकि इस मामले मे आरोपित प्राइवेट बस चालकों का अभी पता नहीं चल पाया कि किस कारण से घटना घटी है।

दर्ज़नों डग्गामार बसों से पटा गोरखपुर सोनौली हाईवे

गोरखपुर सोनौली रोड चलने वाले दर्जनों डग्गामार प्राइवेट बसों पर जिम्मेदारों का कोई लगाम नहीं है। मनमाने तरीके से प्राइवेट बस के मालिक सवारियों को बैठाते है और मनमाना किराया वसूलते है।

इन पर न तो विभाग की नजर जाती है न कि किसी जनप्रतिनिधि का। खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ता है। प्राइवेट बसों मे अक्सर मार–पीट जैसी घटनाएं आम बात है।

Exit mobile version