Site icon Hindi Dynamite News

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सोलर एनर्जी से चलने वाली ट्रेन का किया शुभारंभ

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को देश की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन का शुभारंभ किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सोलर एनर्जी से चलने वाली ट्रेन का किया शुभारंभ

नई दिल्ली: देश में ट्रेन अब डीजल या बिजली से नहीं बल्कि सौर उर्जा से चलेगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को देश की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें: जानिए कब से रेल का किराया हो सकता है महंगा..

रेल मंत्री का कहना है कि सौर ऊर्जा के प्रयोग से प्रत्येक कोच से हर साल करीब नौ लाख टन कार्बन उत्सर्जन और 21 हजार लीटर डीजल की बचत होगी। इस अवसर पर रेलमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों में कोच के ऊपर सौर पैनल लगाने का काम जल्द ही शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: अब ऑनलाइन रेलवे टिकट की बुकिंग पर मिलेगा कैशबैक..

सोलर एनर्जी के अलावा सभी कोच में बायोटॉयलेट, वॉटर रिसाइकिलिंग, वेस्ट डिस्पोजल, बायो फ्यूल और विंड एनर्जी का इस्तेमाल किया जायेगा। इतना ही नहीं सोलर पॉवर सिस्टम को मजबूती प्देरदान करने ने के लिए इसमें स्मार्ट इन्वर्टर भी लगे हैं जो ज्यादा बिजली पैदा करने में मदद करेंगे। 

Exit mobile version