Site icon Hindi Dynamite News

Bollywood: कीर्ति आजाद की फिल्‍म ‘किरकेट’ का ट्रेलर लान्च, कई स्टार्स रहे मौजूद

क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद की आने वाली फिल्म 'किरकेट का ट्रेलर लांच कर दिया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bollywood: कीर्ति आजाद की फिल्‍म ‘किरकेट’ का ट्रेलर लान्च, कई स्टार्स रहे मौजूद

मुंबई: क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद की आने वाली फिल्म 'किरकेट का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। बॉलीवुड में खेल पर आधारित फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर है। भारत के 1983 वर्ल्‍ड कप जीत पर कबीर सिंह फिल्म बना रहे हैं जिसमें रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका है।

यह भी पढ़ें: US Open सेरेना विलियम्स अगले दौर में बार्टी और प्लिसकोवा हुए बाहर

1983 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी रहे कीर्ति आजाद की आने वाली फिल्‍म किरकेट – बिहार के अपमान से सम्‍मान तक’ का ट्रेलर लांच कर दिया गया है। फिल्‍म के ट्रेलर लांच के दौरान कीर्ति आजाद, अतुल वासन समेत कई बड़े स्‍टार्स ने भी शिरकत की। (वार्ता)

Exit mobile version