Site icon Hindi Dynamite News

आज वेस्टइंडीज के खिलाफ बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम, जानिए प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन शामिल

भारत और वेस्टइंडिज के बीच आज शाम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में Playing eleven में कुछ बदलाव किए गए हैं। जानिए आज के इस मैच में भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी रहेंगे शामिल। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आज वेस्टइंडीज के खिलाफ बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम, जानिए प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन शामिल

मुंबईः आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान टीम ने अपने पहले खेलों के प्रदर्शन को देखते हुए कुछ बदलाव किए हैं।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया ने तोड़ी खराब फील्डिंग करने की हदें, कोहली ने कह दी ये बड़ी बात   

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को चोटिल शिखर धवन की जगह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मयंक को चोटिल शिखर की जगह वनडे टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ेंः अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए हुआ भारतीय टीम का एलान, मेरठ के इस जबाज को मिली कमान

वहीं टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी  संभालेंगे। तो ऋषभ पंत विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा गेंदबाजी की पारी शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे। 

Exit mobile version