Site icon Hindi Dynamite News

सिपाही की कोरोना से मौत के बाद यूपी के डीजीपी मुख्यालय में शुरू हुआ ये नया काम

सिग्नेचर बिल्डिंग के एंटी करप्शन ऑफिस में कार्यरत एक हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना की वजह से मौत हो गई। कल रात में ही कॉन्स्टेबल को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद से डीजीपी मुख्यालय में सावधानी बढ़ा दी गयी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिपाही की कोरोना से मौत के बाद यूपी के डीजीपी मुख्यालय में शुरू हुआ ये नया काम

लखनऊ: सिग्नेचर बिल्डिंग के सातवें और आठवें फ्लोर पर मौजूद एंटी करप्शन ऑफिस को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

मृतक हेड कॉन्स्टेबल (फाइल फोटो) 

गौरतलब है कि गोमतीनगर के उजरियांव निवासी एक हेड कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत हो गई है। कॉन्स्टेबल की तैनाती एंटी करप्शन ऑफिस में थी। इसी के साथ ऐहतियात के तौर पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। 

Exit mobile version