Site icon Hindi Dynamite News

TMC Protest: 18 घंटे बाद भी दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में जारी है TMC नेताओं का धरना, समर्थन देने पहुंचे आप के मंत्री

तृणमूल कांग्रेस के नेता डोला सेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
TMC Protest: 18 घंटे बाद भी दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में जारी है TMC नेताओं का धरना, समर्थन देने पहुंचे आप के मंत्री

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था और तभी से देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस बीच चुनाव आयोग के पास लगातार आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें आ रही हैं। इस बीच केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ टीएमसी सड़कों पर उतर आई है। 18 घंटे से पार्टी के नेता धरना दे रहे हैं। मंगलवार यानी आज सुबह फिर से टीएमसी नेता दिल्ली के मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री के सौरभ भारद्वाज भी इस धरने में टीएमसी को समर्थन देने थाने पहुंचे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और थाने लेकर चले गए थे। हालांकि, वे सभी वहां पर भी धरने पर बैठ गए। यह सभी नेता पूरी रात थाने में ही रहे और सुबह फिर से मोर्चा खोल दिया है। 

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ हमारा धरना जारी – सागरिका घोष

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सागरिका घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 24 घंटे का धरना जारी है। हमे कल चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर से दिल्ली पुलिस ने उठा लिया। उन्होंने आगे कहा कि हमें धक्का दिया गया और हाथापाई की गई। इसके बाद पुलिस बस से अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और आखिर में मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया जहां हमने रात बिताई। आज सुबह हमारा धरना आम चुनाव में विपक्ष के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों एनआईए, सीबीआई, आईटी और ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ जारी है।

Exit mobile version