लीबिया में ड्रोन हमले में तीन सैनिक मारे गये

लीबिया के तरहूना शहर में सैन्य शिविर पर आतंकवादियों ने ड्रोन से हमला किया, जिसमें तीन सैनिक मारे गये हैं। लीबिया की सेना यह जानकारी दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 September 2019, 1:14 PM IST

त्रिपोली: लीबिया के तरहूना शहर में सैन्य शिविर पर आतंकवादियों ने ड्रोन से हमला किया, जिसमें तीन सैनिक मारे गये हैं। लीबिया की सेना यह जानकारी दी है।

थेस्टार.कम की रिपोर्ट के अनुसार फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार ने देर शुक्रवार को बताया कि एक कर्नल, एक कैप्टन और सैनिक की मौत से दुखी हूं, जो आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले में मारे गये।

सैन्य प्रवक्ता कर्नल अहमद मिसमारी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, “उत्तरी लीबिया में अल जफ्रा सैन्य शिविर पर आतंकवादी समूहों ने हवाई हमला किया है।” (वार्ता) 

Published : 
  • 14 September 2019, 1:14 PM IST