Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिम बंगाल में आग में झुलसने से तीन की मौत

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिम बंगाल में आग में झुलसने से तीन की मौत

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

पुलिस ने बताया कि हाशिमारा इलाके में मंगलवार को तड़के दिलीप बर्मन के घर से धुंआ निकलता दिखाई दिया जिसकी सूचना पड़ोसियों ने अग्निशमन दल को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गीता बर्मन, उनकी बेटी सुष्मिता बर्मन (11), बेटा दीपू बर्मन (11) के रूप में की गई है। वहीं, हादसे में घायल दिलीप बर्मन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (भाषा)

Exit mobile version