Site icon Hindi Dynamite News

त्रिदिवसीय संगीतमय राजयोग शिविर का हुआ शुभारंभ, जाने खासियत

आज बजरंग नगर में तीन दिवसीय संगीतमयी राजयोग शिविर का आगाज हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
त्रिदिवसीय संगीतमय राजयोग शिविर का हुआ शुभारंभ, जाने खासियत

रायबरेली: शुक्रवार को आरुषि उत्सव लांन, बजरंग नगर रायबरेली में त्रिदिवसीय संगीतमय राजयोग शिविर का प्रथम दिवस आत्म दर्शन का अतिथि सुक्कू लाल चंदानी के द्वारा शुभारंभ किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विदर्भ नागपुर महाराष्ट्र से पधारे ब्रह्माकुमार भ्राता अविनाश ने चल चित्रों एवं गीत संगीत के माध्यम से आत्मा के बारे में दिव्य परिचय कराया। आत्मा की तीन सूक्ष्म शक्तियां मन, बुद्धि, संस्कार एवं सात गुणों का भी परिचय कराया। कार्यक्रम में नगर निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। राजयोग के माध्यम से सभी ने सुंदर दिव्य आत्म अनुभूति किया।

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने बताया वर्तमान समय मे  मन और तन को शक्तिशाली सकारात्मक बनाए रखने के लिए हमें शरीर को चलने वाली आत्मशक्ति पर ध्यान देना होगा। दिन भर के सभी कार्य -व्यवहार करते हुए भी राजयोग के द्वारा हमें आत्म शक्ति को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा।

Exit mobile version