नई दिल्ली: यह वीडियो कहां है, कुछ स्पष्ट नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर भयानक तरीके से वायरल है।
सीसीटीवी पर दिख रही तारीख से यह वीडियो 25 जुलाई का दस बजे के आसपास का है। बीच चलती सड़क पर एक अनियंत्रित जेसीबी मशीन के सामने से महिन्द्रा बोलैरो की जबरदस्त भिड़ंत होती है और सड़क किनारे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार धक्का लगता है, फिर भी इस शख्स की जान बच जाती है, तभी तो लोग कहते हैं, जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

