You Tube पर वायरल हो रहा है भोजपुरी का ये सबसे बोल्ड गाना, पार हुई हॉटनेस की सारी हदें

भोजपुरी के सिंगर शुभम बाबू का एक गाना इन दिनों Youtube पर तहलका मचा रहा है। इस गाने ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है। ये गाना इतना ज्यादा वायरल हो गया है कि इसे अभी तक चालीस लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। आप भी देखें ये हॉट भोजपुरी गाना..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2019, 5:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भोजपुरी के सिंगर शुभम बाबू का ये गाना बोल्डनेस की सारी हदें पार करता नजर आ रहा है। अगर इस गाने को भोजपुरी का सबसे बॉल्ड माना कहा जाए तो वो गलत नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: काजल रघवानी-निरहुआ पर चढ़ा प्यार का खुमार, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा ये भोजपुरी VIDEO

इस हॉट गाने का नाम है रगड़ा जवानिया (Ragda Jawaniya)। ये गाना  लव यू होली में (Love You Holi Me) एल्बम का है। हालांकि ये गाना थोड़ा पुराना है, लेकिन आज भी लोग इस गाने को बहुत ही पसंद से देखते हैं। सिंगर शुभम ने इस बोल्ड सॉन्ग को दमदार तरीके से गाया है। इस सॉन्ग में एक्टर और एक्ट्रेस का रोमांस देखते ही बन रहा है। 

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव का 'बोल बम' का नया गाना youtube पर मचा रहा तहलका, देख चुके हैं लाखों लोग

वैसे शुभम बाबू ने कई सॉन्ग गाए है, उनका एल्बम आयोडेक्स लगा दी राजा जी काफी ज्यादा फेमस हुआ था, जिससे उन्हें काफी सफलता मिली थी। इस एल्बम में हल्ला मत कर रे ए गोरकी और जावानी मोरी माटी में मिलाइ दिहलश पर जैसे सॉन्ग थे, जो काफी पॉपुलर हुए।

Published :