Site icon Hindi Dynamite News

‘यह एक नीच और कायरतापूर्ण कार्य’, वाईएस शर्मिला और सुनीता नारेड्डी को मिली धमकी पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश पार्टी प्रमुख वाई एस शर्मिला को मिल रही धमकियों की शनिवार को निंदा की और इसे अपमानजनक कृत्य बताया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘यह एक नीच और कायरतापूर्ण कार्य’, वाईएस शर्मिला और सुनीता नारेड्डी को मिली धमकी पर बोले राहुल गांधी

नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश पार्टी प्रमुख वाई एस शर्मिला को मिल रही धमकियों की शनिवार को निंदा की और इसे अपमानजनक कृत्य बताया।

गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'महिलाओं का अपमान करना और धमकाना, एक घृणित और कायरतापूर्ण कार्य और दुर्भाग्यवश कमजोर लोगों का सबसे आम हथियार है।'

यह भी पढ़ें: जानिए हिमंत विश्व शर्मा और मिलिंद देवड़ा के बारे में राहुल गांधी ने क्या कहा

एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आंध्र प्रदेश में कुछ तत्व शर्मिला और कांग्रेस को हर दिन दक्षिणी राज्य में मिल रहे भारी समर्थन से स्पष्ट रूप से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा, दिल्ली में आंध्र भवन में कांग्रेस का प्रदर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'शर्मिलाजी और सुनीताजी(आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी की बेटी) को जान से मारने की धमकियां और ट्रोलिंग बेहद निंदनीय है और उनकी प्रतिष्ठा तथा वाईएस राजशेखर रेड्डी की महान विरासत को धूमिल करने के इन दयनीय प्रयासों के खिलाफ पूरी पार्टी उनके साथ मजबूती से खड़ी है।'

Exit mobile version