Site icon Hindi Dynamite News

Bigg Boss OTT 3 में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स, जानिये कब और कहां नजर आएगा शो

बिग बॉस ओटीटी-3 का फैंस इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कई कंटेस्टेंट्स के नाम निकलकर सामने आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bigg Boss OTT 3 में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स, जानिये कब और कहां नजर आएगा शो

मुंबईः बिग बॉस ओटीटी-3 का फैंस इंतजार कर रहे हैं। शो को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। कई कंटेस्टेंट्स के नाम निकलकर सामने आ रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी-3 में कौन-कौन हिस्सा ले सकता है, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिग बॉस 17 में धूम मचाने वाले विक्की जैन ओटीटी सीजन 3 में हिस्सा ले सकते हैं। बिग बॉस ओटीटी-3 के लिए मेकर्स ने विक्की को अप्रोच किया है।

यह भी पढ़ें- चमचमाती ट्राफी, 50 लाख रुपये… जानिये बिग बॉस 17 के विनर को क्या-क्या मिला 

ये यूट्यूबर लेगा एंट्री

महेश केशवाला मचाएंगे धूम!

सलमान खान के शो में फेमस यूट्यूबर महेश केशवाला हिस्सा ले सकते हैं। केशवाला के 5 मिलियन से अधिक सब्सक्राबर और इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। 

एल्विश यादव ने जीता था दूसरा सीजन

बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर यूट्यूबर एल्विश यादव थे। वहीं, अभिषेक मल्हान रनरअप थे। बता दें कि अभिषेक भी सोशल मीडिया का जाना-माना चेहरा है। वह कई बार ये दावा कर चुके हैं कि वो विनर बनना डिजर्व करते थे। 

जियो सिनेमा पर दिखेगा शो

माना जा रहा है कि मई में बिग बॉस ओटीटी-3 को शुरू किया जा सकता है। वहीं, इस शो को जियो सिनेमा पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

Exit mobile version