Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नौतनवा तहसील परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर मार–पीट, खूब चले लात–घूसे

नौतनवा तहसील में दो पक्षों में जम कर लात और घूसे चले है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नौतनवा तहसील परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर मार–पीट, खूब चले लात–घूसे

महराजगंज: नौतनवा तहसील परिसर में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब न्यायालय मे चल रहे मुकदमे के दौरान तहसील परिसर मे दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मार–पीट हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज गुरुवार की दोपहर को नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहसी के मुरलीधर यादव और गिरीश यादव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसका मुकदमा नौतनवा न्यायालय में भी चल रहा है।

आज दोनो पक्ष के लोग मुकदमे में पैरवी करने के लिए आए थे। मुकदमा न्यायालय में चल रहा था और बाहर जमकर मारपीट शुरू हो गया। न्यायालय के बाहर गिरीश यादव और मुरलीधर में किसी बात को लेकर बाद विवाद हो गया और थोड़े ही देर में मुरलीधर को करीब आधा दर्जन की संख्या में युवक पहुंच कर घेर कर पीटने लगे।

तहसील परिसर में अराजकता को देख वकील भी बीच बचाव के लिए पहुंचे। लेकिन उपद्रवीयो ने वकीलो तक को नहीं बक्सा। इसके बाद स्थिति काफी बिगड़ गई। एक पक्ष मौके से फरार हो गया।

जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत कराया। इस संबंध में मुरलीधर यादव ने करीब दर्जन भर लोगों के विरुद्ध नौतनवा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।

Exit mobile version