परतावल (महराजगज) श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के मेहाबार निवासी उपेन्द्र सिंह पुत्र राम किशुन सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष अपने वार्ड के समीप स्थित नगर में दोपहर को मुहल्ले के कुछ युवकों के साथ नहाने गया था और काफी देर बाद भी वापस नही लौटा तो परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी परिजनों ने नहर में डूबने की आशंका जताई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल वार्ड नंबर 7 छत्रपति शिवाजी नगर मेंहाबार निवासी उपेंद्र सिंह पुत्र राम किशुन सिंह 25 वर्ष अपने गांव के कुछ दोस्तों के साथ चौपरिया बड़ी नहर के समीप पुल पर नहाने के लिए गया थे और नहाते समय पानी से बाहर नहीं निकले।
मौजूद युवकों का कहना है कि उपेंद्र सिंह पुल से पानी में छलांग लगाया तथा काफी देर बीत जाने के बाद भी जब बाहर नहीं निकला तो इसकी सूचना उन्होंने परिजनों को दिया। वही 8 से 10 लोगों ने पानी में घुसकर तलाश किया लेकिन दो घंटे के मशक्कत के बाद भी कहीं पता नहीं चल पाया।
इसकी सूचना जैसे ही श्यामदेउरवा पुलिस को लगी मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह व चौकी प्रभारी परतावल अखिलेश सिंह फोर्स तथा डायल 112 मौके पर मौजूद रहे।
काफी तलाश के बाद भी जब युवक का पता नहीं चल पाया। मौके से युवक की मोटरसाइकिल, मोबाइल, बनियान, कपड़ा, रस्सी इत्यादि पाया गया। वही लोगों में तरह-तरह की चर्चा शुरू कर दी थी ।